Yeah! I'm pregnant 🤰
वैसे पता तो मुझे 12 फ़रवरी को ही चल गया था, जब मैंने टेस्ट लिया पर क्योंकि दो दिन बाद 14 फ़रवरी था यानि के Valentine's Day तो मैं अपने पति को Surprise देना चाहती थी। मुझे आज भी याद है सवेरे उठते ही उन्होंने मुझे Happy Valentine's Day बोला और मैंने रिप्लाई किया Thanks, I'm Pregnant :) सच में उस समय उनका मुँह देखने लायक था। वह बहुत खुश थे और हों भी क्यों ना, मैं उनको उनकी ज़िन्दगी का सबसे क़ीमती gift जो देने जा रही थी।
मेरा पहला ultrasound 6 weeks and 2 days में हुआ। हम लोग बहुत उत्साहित थे उसे पहली बार देखने के लिए। हमने उसमे एक छोटे से दिल को धड़कते हुए देखा। बस फिर क्या था देखते-देखते हम दोनों ही रो पड़े।
यह रही उसके पहले अल्ट्रासाउंड की पिक्चर।
वैसे पता तो मुझे 12 फ़रवरी को ही चल गया था, जब मैंने टेस्ट लिया पर क्योंकि दो दिन बाद 14 फ़रवरी था यानि के Valentine's Day तो मैं अपने पति को Surprise देना चाहती थी। मुझे आज भी याद है सवेरे उठते ही उन्होंने मुझे Happy Valentine's Day बोला और मैंने रिप्लाई किया Thanks, I'm Pregnant :) सच में उस समय उनका मुँह देखने लायक था। वह बहुत खुश थे और हों भी क्यों ना, मैं उनको उनकी ज़िन्दगी का सबसे क़ीमती gift जो देने जा रही थी।
मेरा पहला ultrasound 6 weeks and 2 days में हुआ। हम लोग बहुत उत्साहित थे उसे पहली बार देखने के लिए। हमने उसमे एक छोटे से दिल को धड़कते हुए देखा। बस फिर क्या था देखते-देखते हम दोनों ही रो पड़े।
यह रही उसके पहले अल्ट्रासाउंड की पिक्चर।
1 March 2016 |
यह कितनी अमेजिंग बात है ना कि कैसे एक छोटा सा एग 9 months में पूरी तरह से develop होकर बेबी बन जाता है। यह अल्ट्रासाउंड 6 weeks and 2 days का है। इस समय इस embryo यानी मेरे बेबी का आकर एक किशमिश से भी छोटा था ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें