सोमवार, 24 अप्रैल 2017

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

Nail Polish Shades



week 38

अब हम सब लोग रायन के आने का इंतज़ार कर रहे थे।



इस अल्ट्रासाउंड में रायन के चेहरे पर उसका हाथ आया देख कर ऐसा लग रहा था मानो वह हमसे कह रहा हो कि " मम्मा-डैडा जहाँ आप लोगो ने इतने महीने इंतज़ार किया है वहाँ कुछ दिन और सही"।

week 36



Week 35

तीन महीने कैसे बीते कुछ पता ही नहीं चला। इन तीन महीनों में मेरे स्वास्थ्य में काफ़ी उतार-चढ़ाव आऐ। मुझे Gestational Diabetes हो गई। वजन बड़ना तो छोड़िऐ कम होने लगा जो मेरे बच्चे कि ग्रोथ के लिए ठीक नहीं था। मेरा Cervix 3cm खुल गया था और यह मेरे लिए ही अच्छा था क्योँकि नार्मल डिलीवरी कौन नहीं चाहता। यह रहीं पैंतीसवें सप्ताह की कुछ तस्वीरें---


सोमवार, 17 अप्रैल 2017

Week 20

अब मेरा अगला अपॉइंटमेंट नौ जून का था। दुःख इस बात का नहीं था कि मेरा अगला अपॉइंटमेंट इतने दूर है। दुःख इस बात का था कि मैं अपने बच्चे को देख नहीं पाऊँगी। हर दूसरे सप्ताह मुझे उसे देखने की आदत सी हो गई थी। खैर वक़्त तो निकल ही जाता है और मेरा यह वक्त भी निकल ही गया। उस दिन होने वाला अल्ट्रासाउंड दूसरे तिमाही का पहला अल्ट्रासाउंड था और देखा जाऐ तो आँखरी भी क्योँकि अब अगला अल्ट्रासाउंड सीधे सितम्बर में होना था और अक्टूबर में मेरी डिलीवरी थी :)। हम लोग इस अल्ट्रासाउंड का कई हफ़्तों से इंतज़ार कर रहे थे। अब हम साफ़-साफ़ अपने बच्चे को देख सकते थे। उस दिन हम लोग बहुत-बहुत-बहुत खुश थे।




 

उस दिन जब मुझे इस अल्ट्रासाउंड की तस्वीरें मिली तो सोचिये सबसे पहले मैंने क्या बोला होगा????????
यही कि बेबी बिलकुल मेरे जैसा लगता है  😎😎